स्कूली छात्रों को जल संरक्षण के लिए किया जागरूक
भूड़ी स्थित विद्यालय में जल संरक्षण एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला सलाहकार आरज़ू चौधरी व खंड संसाधन समन्यवक सुभाष चन्द्र ने मुख्य रूप से भाग लिया व बच्चों को जल संरक्षण विषय पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जल स्तर का घटना भविष्य के लिए खतरा और वर्तमान के लिए चिंता का विषय है। इसलिए बच्चे पानी की बचत करने व जागरूकता फैलाने के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने अध्यापकों से भी स्कूल के पानी के कनेक्शन के आसपास तथा पानी की टंकियों की साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय प्राध्यापक प्रवेंद्र सिंह ने छात्रों को पानी की बचत करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय की प्रिंसिपल आशा ने बच्चों की तरफ से जल संरक्षण में अपनी भागीदारी देने का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्राध्यापक राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, निशा यादव, सुखविंदर कौर, जसवीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।