Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों का निरीक्षण, 5 के चालान काटे

हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनिल कुमार व श्याम शुक्ला ने ‘सुरक्षित स्कूल वाहन नीत’ के तहत जिला पंचकूला का दौरा किया। इस दौरान आयोग की टीम ने पिंजौर ब्लॉक स्थित विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल का औचक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनिल कुमार व श्याम शुक्ला ने ‘सुरक्षित स्कूल वाहन नीत’ के तहत जिला पंचकूला का दौरा किया। इस दौरान आयोग की टीम ने पिंजौर ब्लॉक स्थित विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था, ड्राइवरों के दस्तावेज, विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा मानकों और संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन की स्थिति की जांच की गई। साथ ही, वाहन फिटनेस, रूट प्लेट व टाइमिंग, बीमा, लाइसेंस, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरा, चालक और परिचालक ड्रेस और आईडी कार्ड, अग्निशमन उपकरण, स्पीड गवर्नर, आवश्यक हेल्पलाइन नंबर, एग्जिट गेट की जांच की गई। जांच के दौरान विवेकानंद स्कूल की 19 बसों की चेकिंग की गई जिसमें से 2 बसों में स्पीड गवर्नर नहीं लगा था। इस पर उन दो बसों के चालान काटे गए। यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल 35 बसों की चेकिंग के दौरान 5 बसों में स्पीड गवर्नर नहीं लगे होने पर उन बसों के चालान काटे गए जबकि 2 बसों के टायर में नट बोल्ट भी कम पाए गए। इस दौरान स्कूल को निर्देश दिए गए कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी बसों की कमियों को एक सप्ताह में दूर किया जाए।

Advertisement
Advertisement
×