SBI का ग्रीन इनिशिएटिव: चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन
चंडीगढ़, 27 फरवरी (ट्रिन्यू)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर-17 स्थित अपने मुख्य कार्यालय परिसर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया। इस स्टेशन का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक श्री कृष्ण शर्मा ने किया, इस अवसर पर तीनों महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, मंडल विकास अधिकारी और अन्य बैंक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
चार्जिंग स्टेशन की प्रमुख विशेषताएं:
दो चार्जिंग पॉइंट्स, जो चार पहिया और दोपहिया दोनों प्रकार के वाहनों के लिए उपयुक्त।
विशेष रूप से SBI के ग्राहकों के लिए समर्पित, जिससे वे आसानी से अपने ई-वाहनों को चार्ज कर सकेंगे।
मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने इस पहल के बारे में कहा कि SBI न केवल बैंकिंग क्षेत्र में बल्कि हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह चार्जिंग स्टेशन ग्राहकों को सुविधा प्रदान करेगा और साथ ही स्वच्छ और हरित भारत के लक्ष्य को भी मजबूत करेगा।