Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

SBIOA प्रियव्रत-राजीव सरहिंदी टीम की एसबीआई चुनाव में शानदार जीत

चंडीगढ़, 5 मई (ट्रिन्यू) भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (SBIOA) के त्रिवार्षिक आम चुनाव (2025-2028) में प्रियव्रत और राजीव सरहिंदी की जोड़ी ने एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। चुनाव समिति द्वारा घोषित परिणामों ने ये साबित कर दिया कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 5 मई (ट्रिन्यू)

भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (SBIOA) के त्रिवार्षिक आम चुनाव (2025-2028) में प्रियव्रत और राजीव सरहिंदी की जोड़ी ने एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। चुनाव समिति द्वारा घोषित परिणामों ने ये साबित कर दिया कि उनकी टीम ने 95% से अधिक पदों पर शानदार विजय हासिल की है।

Advertisement

प्रियव्रत अब महासचिव के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे और राजीव सरहिंदी अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं। इस जोड़ी की सफलता ने उनके समर्थकों के चेहरों पर मुस्कान और संघ के भीतर एक नई ऊर्जा का संचार किया है। हरविंदर सिंह और पंकज शर्मा को उप महासचिव के रूप में चुना गया, वहीं विनय सिन्हा, दिनेश गुप्ता और हरबाग सिंह को उपाध्यक्ष के रूप में सम्मानित किया गया। गौरव शर्मा और रविंदरजीत सिंह को ऑर्गेनाइजिंग सचिव बनाया गया, जबकि मुकेश कुमार को उप वित सचिव के रूप में चुना गया।

प्रियव्रत ने जीत के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि यह जीत केवल हमारे लिए नहीं, बल्कि हमारे सभी सदस्यों और समर्थकों के लिए भी गर्व का पल है। यह हमारे प्रयासों का फल है और हम इसे समर्पण और ईमानदारी से पूरी तरह से सही दिशा में उपयोग करेंगे। हमारे उद्देश्य हैं: बैंक और कर्मचारियों की भलाई के लिए काम करना, और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझते हुए आगे बढ़ना।"

राजीव सरहिंदी ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और कहा, "हमने आज जो हासिल किया है, वह एक मजबूत नींव के रूप में हमारे भविष्य के लिए है। हम हमेशा अपने सहयोगियों और कर्मचारियों के हितों के लिए आवाज उठाएंगे और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।"

इस शानदार जीत ने एसबीआई अधिकारियों के बीच नई उम्मीद और सकारात्मक बदलाव की लहर दौड़ा दी है। प्रियव्रत और राजीव सरहिंदी की टीम अब अपने संघ, बैंक और देश के समग्र विकास की दिशा में नई योजनाओं के साथ काम करेगी।

Advertisement
×