ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

SBIOA Election: प्रियव्रत–राजीव सरहिंदी टीम ने एसबीआई अधिकारी संघ चुनाव में हासिल की प्रचंड जीत

चंडीगढ़, 5 मई (ट्रिन्यू) SBIOA Election:भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (SBIOA) के नॉर्थ जोन के त्रिवार्षिक आम चुनाव (2025–2028) में प्रियव्रत और राजीव सरहिंदी के नेतृत्व वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 95% से अधिक पदों पर विजय प्राप्त...
Advertisement

चंडीगढ़, 5 मई (ट्रिन्यू)

SBIOA Election:भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (SBIOA) के नॉर्थ जोन के त्रिवार्षिक आम चुनाव (2025–2028) में प्रियव्रत और राजीव सरहिंदी के नेतृत्व वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 95% से अधिक पदों पर विजय प्राप्त की है। सोमवार को चुनाव समिति द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, टीम ने निर्णायक बढ़त के साथ सभी प्रमुख पदों पर जीत दर्ज की।

Advertisement

चुनाव में प्रियव्रत महासचिव और राजीव सरहिंदी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इनके अलावा, हरविंदर सिंह एवं पंकज शर्मा को उप महासचिव, विनय सिन्हा, दिनेश गुप्ता, एवं हरबाग सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया है। वहीं, गौरव शर्मा और रविंदरजीत सिंह को ऑर्गेनाइजिंग सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मुकेश कुमार उप वित सचिव बनाए गए हैं।

इस महत्वपूर्ण जीत के बाद महासचिव चुने गए प्रियव्रत ने सभी सदस्यों, सहयोगियों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह जीत समर्पण, प्रतिबद्धता और सतत प्रगति की दिशा में हमें आगे बढ़ने का जनादेश है। हम अधिकारियों की समस्याओं का समाधान कर संघ, बैंक और देश की सेवा को और प्रभावी बनाएंगे।”

Advertisement