मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

SBI Scholar Quiz Competition : डीपीएस चंडीगढ़ की टीम ने मारी बाजी, मेहर और करण ने हासिल किया पहला स्थान

SBI Scholar Quiz Competition : डीपीएस चंडीगढ़ की टीम ने मारी बाजी, मेहर और करण ने हासिल किया पहला स्थान
Advertisement

चंडीगढ़, 8 मई

SBI Scholar Quiz Competition : भारतीय स्टेट बैंक, चंडीगढ़ मंडल ने प्लेटिनम जुबली समारोह के तहत ‘एसबीआई स्कॉलर क्विज प्रतियोगिता’ का आयोजन पंजाब कला भवन, सेक्टर-16 में किया। यह प्रतियोगिता टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें बैंक और मीडिया जगत के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से महाप्रबंधक नेटवर्क-1 मनोरंजन पांडा, उप महाप्रबंधक काजल कुमार भौमिक और मंडल विकास अधिकारी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

कुल 95 टीमों ने प्रारंभिक दौर में भाग लिया, जिनमें से छह टीमों ने फाइनल राउंड में जगह बनाई। डीपीएस सेक्टर-40 सी, चंडीगढ़ की टीम- मेहर और करण ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

अन्य विजेता इस प्रकार रहे :

प्रथम उपविजेता: सेंट जॉन्स हाई स्कूल (अंश और दिग्विजय)

द्वितीय उपविजेता: एथेनिया हाई स्कूल (आरोग्य और मुगध)

विजेता टीमों को क्रमशः ₹50,000, ₹25,000 और ₹10,000 के चेक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण का दायित्व मनोरंजन पांडा और काजल कुमार भौमिक ने निभाया।

मनोरंजन पांडा ने कहा कि यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक है, बल्कि छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक भावना और नेतृत्व कौशल से भी जोड़ता है। बैंक का उद्देश्य ऐसे आयोजनों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सामाजिक भूमिका को और मजबूत करना है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPlatinum Jubilee CelebrationsSBI Scholar Quiz CompetitionState Bank of India Chandigarhदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार