SBI ऑफिसर एसोसिएशन की त्रिवार्षिक कांफ्रेंस 14 सितंबर को पंचकूला में
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्किल की त्रिवार्षिक कांफ्रेंस आगामी 14 सितंबर, रविवार को पंचकूला के इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5 में आयोजित होगी। कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कन्फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव रूपम रॉय मुख्य वक्ता के...
Advertisement
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्किल की त्रिवार्षिक कांफ्रेंस आगामी 14 सितंबर, रविवार को पंचकूला के इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5 में आयोजित होगी।
कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कन्फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव रूपम रॉय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे और बैंकिंग क्षेत्र सहित देश की मौजूदा आर्थिक गतिविधियों पर अपने विचार साझा करेंगे।
Advertisement
एसोसिएशन के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी हरविंदर सिंह और पूर्व जिला सचिव सुदेश वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सम्मेलन बैंकिंग सेक्टर के बदलते परिदृश्य और अधिकारियों की भूमिका पर महत्वपूर्ण विमर्श का अवसर होगा।
Advertisement
Advertisement
×

