एसबीआई ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के स्थानीय प्रधान कार्यालय चंडीगढ़ मंडल ने स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान गाया। अपने संदेश में शर्मा...
चंडीगढ़ स्थित एसबीआई प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण करते मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा।- ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के स्थानीय प्रधान कार्यालय चंडीगढ़ मंडल ने स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान गाया। अपने संदेश में शर्मा ने कहा कि एसबीआई देश की आर्थिक प्रगति में निरंतर योगदान दे रहा है। डिजिटल बैंकिंग से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शाखाओं और एटीएम की स्थापना तक, बैंक ने हर वर्ग तक पहुंच बनाई है। छोटे व्यापारियों, किसानों, छात्रों, महिलाओं और स्टार्ट-अप्स को वित्तीय सहयोग देकर एसबीआई ने रोजगार सृजन और जीवन स्तर सुधार में अहम भूमिका निभाई है। समारोह में कर्मचारियों और उनके परिजनों ने देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं। यह आयोजन राष्ट्र निर्माण के प्रति एसबीआई की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।
Advertisement
Advertisement