सत्य पाल जैन बोले-क्षमायाचना सर्वोतम मानवीय व्यवहार
                    चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं केंद्र सरकार के अपर महासाॅलिसिटर सत्य पाल जैन ने कहा है कि दूसरों को उनकी गलतियों के लिये तथा अपने द्वारा दूसरों के प्रति की गई आपतिजनक टिप्पणियों के लिये क्षमायाचना करना ही सर्वोतम मानवीय...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं केंद्र सरकार के अपर महासाॅलिसिटर सत्य पाल जैन ने कहा है कि दूसरों को उनकी गलतियों के लिये तथा अपने द्वारा दूसरों के प्रति की गई आपतिजनक टिप्पणियों के लिये क्षमायाचना करना ही सर्वोतम मानवीय विचार एवं व्यवहार है। जैन ने कहा कि समय रहते आपसी मनमुटाव यदि समाप्त हो जायें तो इससे सामाजिक संबंधों में मधुरता आती है तथा समाज में अनावश्यक तनाव कम होता है। जैन रविवार को श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 27-बी, चंडीगढ़ में जैन समाज द्वारा आयोजित ‘क्षमावाणी कार्यक्रम’ के दौरान उपस्थित जनसमूह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        