ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्वामी गुरुशरणानन्द के अवतरण दिवस पर सत्संग

मनीमाजरा (हप्र) श्री परमहंस दयाल सत्संग सभा द्वारा स्वामी गुरुशरणानन्द के अवतरण दिवस पर रविवार को संत आधारशब्दानंद की अध्यक्षता में मनीमाजरा में सत्संग आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली और यूपी के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थित...
मनीमाजरा में रविवार को आयोजित सत्संग समारोह में उपस्थित संगत। - हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (हप्र)

श्री परमहंस दयाल सत्संग सभा द्वारा स्वामी गुरुशरणानन्द के अवतरण दिवस पर रविवार को संत आधारशब्दानंद की अध्यक्षता में मनीमाजरा में सत्संग आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली और यूपी के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। समारोह में भाग लेने के लिए संत आधारशब्दानंद विशेष रूप से श्री नंगली दरबार से चंडीगढ़ पधारे। इस मौके पर श्री नंगली दरबार के दर्जनों संतों ने भाग लिया। संत जनों ने सत्संग समारोह में पहुंचे कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान हैप्पी फैमिली अस्पताल एवं वर्मा डेंटल अस्पताल, मनीमाजरा की ओर से मेगा हेल्थ चेकअप एवं डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें मुख्य भजन गायक रविंदर भाटिया, सचिन भाटिया, मधु राणा, डॉली राणा आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विशाल भंडारा लगाया गया।

Advertisement

Advertisement