36वें स्प्रिंग फेस्ट में चमका सतलुज पब्लिक स्कूल
पंचकूला, 4 मार्च (हप्र)
सतलुज पब्लिक स्कूल के छात्राें ने एचएसवीपी द्वारा अायाेजित 36वें स्प्रिंग फेस्ट 2024 उत्सव में 77 स्थानों पर जीत दर्ज कर जिले में स्कूल का नाम रौशन किया है।
छात्रों और शिक्षकों की इस उपलब्धि पर स्कूल के सहअध्यक्ष व निदेशक-प्रिंसिपल गुरु के सिराय और रिकृत सिराय ने प्रतिष्ठित बेस्ट गार्डन पुरस्कार सहित स्कूल श्रेणी में सबसे अधिक पुरस्कार हासिल करने के लिए छात्रों और कर्मचारियों को बधाई दी। स्कूल प्रबंधन मधुरिमा सिराय सह-प्रिंसिपल और रिकृत सिराय प्रबंध निदेशक ने बेहतरीन प्रदर्शन पर छात्रों और शिक्षकों कोबधाई दी। छात्राें काे पुरस्कार मुख्य अतिथि, अंबाला मंडल आयुक्त रेणु फुलिया द्वारा दिए गए। इस अवसर पर वर्षा खंगवाल प्रशासक एचएसवीपी सहित अन्य सम्मानित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्कूल के छात्र केविन, लावण्या, जानवी, धृति, रयान भसीन, अनैहरा, अंशिका, सोनाक्षी, दीक्षा, सक्षम, ममता, महक, अंशिका, सुष्मिता कुमारी, कार्तिक शर्मा, जयेश, लवेश, गर्वीश ठाकुर, शालिनी, तनीश, रोनिता चटर्जी, खुशी धीमान, सुहानी, मान्यता भट्ट, लिखित, मानसी और रीता, रुमेला, वेदांत सबरवाल, केनिशा कौर, सेजल जांगड़ा ,एकनूर, भव्या, इशिता, आलिया, निम्रत कौर, अर्नव, हुशनप्रीत कौर, विहान पांडे, प्रभमेहर तिवाणा, छवि गर्ग, गुरकीरत ढांडा, नायरा चंदेल, अद्वित पंघाल, इश्मीत कौर व देविशी, प्रियांशी, आशमीन, अनीशा, तृषा, तान्या, अनव, निर्वी, वान्या, लविका, लिजा, हरमेहर, रिया, भाव्या, सानवी, प्रिजलीन, हसरत, माही, लावण्या सहित सभी उत्कृष्ट चैंपियनों को स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी है।