सतिंदर सरताज आज न्यू चंडीगढ़ में देंगे प्रस्तुति
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 दिसंबर (हप्र) साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को ओमेक्स न्यू चंडीगढ़ में सूफी सिंगर सतिंदर सरताज अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को निहाल करेंगे। कार्यक्रम रात 9 बजे से शुरू होगा। कंसर्ट में भारी संख्या में लोगों...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 दिसंबर (हप्र)
साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को ओमेक्स न्यू चंडीगढ़ में सूफी सिंगर सतिंदर सरताज अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को निहाल करेंगे। कार्यक्रम रात 9 बजे से शुरू होगा। कंसर्ट में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। सूफी अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. सरताज अपनी दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंस के जरिए इस शाम को जादुई बनायेंगे। डॉ. सतिंदर सरताज के इस कंसर्ट का उद्देश्य नए साल के स्वागत को यादगार बनाना है। यहां उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व चंडीगढ़ में करण औजला, दिलजीत दोसांझ और ए.पी. ढिल्लों जैसे सितारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। सतिंदर सरताज के शो में करीब 30 हजार लोगों पहुंचने की संभावना है जिसे लेकर मुल्लापुर थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Advertisement
Advertisement
