मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरपंच की पहल रंग लाई : प्यारेवाला पंचायत को स्वच्छ ग्राम सम्मान

ग्राम पंचायत प्यारेवाला ने स्वच्छता को आदत और सामुदायिक एकजुटता को शक्ति बनाकर जिला स्तर पर विशेष पहचान बनाई है। हरियाणा सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के अंतर्गत प्यारेवाला पंचायत को ‘स्वच्छ...
गांव प्यारेवाला के सरपंच रविन्द्र चौधरी को सम्मानित करते पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार। -निस
Advertisement
ग्राम पंचायत प्यारेवाला ने स्वच्छता को आदत और सामुदायिक एकजुटता को शक्ति बनाकर जिला स्तर पर विशेष पहचान बनाई है। हरियाणा सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के अंतर्गत प्यारेवाला पंचायत को ‘स्वच्छ ग्राम सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

पंचायत भवन में आयोजित समारोह में पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने यह सम्मान भेंट किया। गांव को यह उपलब्धि ठोस कचरा प्रबंधन, नालियों की सफाई, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने और ग्रामीणों को जागरूक करने के प्रयासों के लिए दी गई।

Advertisement

सरपंच रविन्द्र चौधरी की पहल और ग्रामवासियों के सहयोग से गांव में स्वच्छता आंदोलन को नई दिशा मिली। चौधरी ने लगातार कचरा निस्तारण, वृक्षारोपण और सफाई अभियान चलाए, जिनसे गांव साफ-सुथरे और आदर्श रूप में सामने आया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल पंचायत का नहीं बल्कि पूरे गांव की एकजुटता और जिम्मेदारी का परिणाम है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाकर ही हम आने वाली पीढ़ी के लिए स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण तैयार कर सकते हैं।

 

 

 

Advertisement
Show comments