पूर्व विधानसभा अध्यक्ष से मिलीं बतौड़ उपचुनाव में विजयी सरपंच
पंचकूला, 16 जून (हप्र)बतौड़ गांव की नवनिर्वाचित सरपंच शिवानी राणा ने सोमवार को पंचूकला में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर गुप्ता ने उन्हें मिठाई भेंट कर सरपंच पद पर निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि शिवानी राणा अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं जनसेवा की भावना से करेंगी और गांव के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभायेंगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की आधारशिला होती हैं और स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को गति देने में सरपंच की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
गत दिनों गांव बतौड़ सरपंच प्रेम लता की मृत्यु होने के कारण पुन: उपचुनाव हुआ है। इस अवसर पर उनके साथ जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, ओबीसी जिला महामंत्री प्रवीण सैनी, बरवाला मंडल अध्यक्ष धमेन्द्र संधु, पूर्व चेयरमैन रविन्द्र बतौड़ व पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
