संजय टंडन ने की पंजाब भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा से मुलाकात
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जुलाई (हप्र)
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने पंजाब के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा से मुलाकात की और उन्हें नियुक्ति पर बधाई दी। मुलाकात के दौरान भाजपा नेता संजय टंडन ने उनके पिता स्व. बलरामजी दास टंडन द्वारा लिखित पुस्तक भी अश्वनी शर्मा को भेंट की। भाजपा नेता ने आशा व्यक्त कि अश्वनी शर्मा पंजाब में भाजपा संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान देंगे। भाजपा हाईकमान द्वारा उन पर जो भरोसा और विश्वास जताया गया है, उस खरा उतरेंगे और संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे। मुलाकात के दौरान संजय टंडन और अश्वनी शर्मा के बीच संगठन मजबूती को लेकर लंबी मंत्रणा हुई और आप सरकार की नीतियों के खिलाफ रणनीति भी तैयार की गई। संजय टंडन ने कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनने पर न केवल नशे पर नकेल कसी जाएगी, बल्कि युवाओं को कौशल आधारित रोजगार और सरकारी नौकरियां दी जायेंगी। टंडन और पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के बीच पंजाब में मजबूत संगठन खड़ा करने और युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे पर रणनीति तैयार की गई।