मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संजय टंडन ने डीएवी कॉलेज में युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए किया प्रोत्साहित

डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ की एनएसएस इकाई ने कर्तव्यनिष्ठ युवा और एनआईआईएफए के सहयोग से बृहस्पतिवार को डीएवी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में संजय टंडन (अध्यक्ष, दावोस - डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ के पूर्व छात्र...
Advertisement

डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ की एनएसएस इकाई ने कर्तव्यनिष्ठ युवा और एनआईआईएफए के सहयोग से बृहस्पतिवार को डीएवी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में संजय टंडन (अध्यक्ष, दावोस - डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ के पूर्व छात्र संघ), जीवनजोत कौर (पीसीएस, उप सचिव, संसदीय कार्य), जितेंद्र पाल मल्होत्रा (अध्यक्ष, शिक्षा स्थायी समिति, चंडीगढ़ प्रशासन) के साथ-साथ डॉ. नेमी चंद गोलिया (एनएसएस राज्य संपर्क अधिकारी, चंडीगढ़) और शशि मेहता (वरिष्ठ सदस्य, वाईआरसी सदस्य, हरियाणा) उपस्थित थे। इस अवसर पर 153 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इस अवसर पर टंडन ने कहा ‘रक्तदान केवल एक नेक कार्य नहीं है, बल्कि यह मानवता की सबसे शुद्ध अभिव्यक्ति है। हमारे युवाओं में धन या प्रभाव से नहीं, बल्कि एक सरल, निस्वार्थ भाव से जीवन बचाने की शक्ति है। आज, यहां दान की गई प्रत्येक बूंद एक मौन प्रतिज्ञा है - आशा, जीवन और ज़िम्मेदारी का वादा। मैं प्रत्येक युवा से आगे आने का आग्रह करता हूँ, क्योंकि वास्तविक परिवर्तन तब शुरू होता है जब हम देखभाल करने का निर्णय लेते हैं।’

Advertisement
Advertisement
Show comments