संजय कौशिक गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति
चंडीगढ़, 14 जून (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के एक और प्रोफेसर कुलपति बन गए हैं। यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर एवं डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रोफेसर संजय कौशिक को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम का कुलपति लगाया गया है।
हरियाणा के राज्यपाल और कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रोफेसर कौशिक का कार्यकाल 3 साल का होगा। प्रोफेसर कौशिक फिलहाल पीएल टंडन चेयर प्रोफेसर आफ स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट और डीसीडीसी का कार्य भर देख रहे हैं।
इससे पहले प्रोफेसर कौशिक यूबीएस के चेयरपर्सन और डीन फैकल्टी बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स की रह चुके हैं। प्रोफेसर संजय कौशिक पिछली सीनेट सदस्य के अलावा पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डीन फैकल्टी मैनेजमेंट रह चुके हैं। इसके अलावा आईसीएसएसआर में मानद निदेशक के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसी के साथ आज एक अन्य प्रोफेसर को भी पंजाब में एक कुलपति के तौर पर नियुक्त किया गया है।
यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) के प्रोफेसर रतन सिंह को जगतगुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, पटियाला का नया कुलपति लगाया गया है। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक डॉ. रतन सिंह का कार्यकाल 3 साल का रहेगा। प्रोफेसर दविंदर सिंह को हाल ही में सोनीपत स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है।