ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

संधू ने विमान दुर्घटना में मारे गए मेडिकल छात्रों के मुआवज़े का उठाया मुद्दा

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने संसद के मानसून सत्र के दौरान अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले बी.जे. मेडिकल कॉलेज के चार छात्रों के लिए मुआवज़े की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि छात्रों की जान की...
Advertisement

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने संसद के मानसून सत्र के दौरान अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले बी.जे. मेडिकल कॉलेज के चार छात्रों के लिए मुआवज़े की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि छात्रों की जान की भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन उनके परिवारों को हरसंभव सहायता दी जानी चाहिए। सांसद संधू ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि दुर्घटना के समय ये छात्र दोपहर का भोजन कर रहे थे, तभी एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान मेस बिल्डिंग से टकराया और चार एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या मृतक छात्रों के परिवारों को भी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की तरह मुआवज़ा और सहायता दी जा रही है। इस पर उत्तर देते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने सदन को बताया कि सरकार और एयर इंडिया, दोनों ही सभी मृतकों के परिवारों को बिना किसी भेदभाव के समान मुआवज़ा और सहायता प्रदान कर रहे हैं।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि मेडिकल छात्रों को भी वही मुआवज़ा मिलेगा, जो विमान में सवार अन्य यात्रियों और चालक दल को मिला है। सांसद संधू ने यह भी पूछा कि क्या सरकार इन परिवारों को मानसिक आघात से उबरने के लिए मनोवैज्ञानिक सहायता भी प्रदान कर रही है। इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी पीड़ित परिवारों के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement