मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सक्षम-2025: पंचकूला में साइक्लोथॉन से गूंजी ईंधन संरक्षण की मुहिम

डीईओ सतपाल कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
Advertisement

पंचकूला, 17 फरवरी (हप्र)

सक्षम-2025 : ईंधन संरक्षण केवल पैसे की बचत नहीं, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा भी है—यह संदेश लेकर सक्षम-2025 (संरक्षण क्षमता महोत्सव) के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) द्वारा पंचकूला में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेक्टर-5, कैक्टस पार्क से शुरू हुआ, जहां डीईओ सतपाल कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस वर्ष सक्षम-2025 का थीम "हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं, पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं" है।

Advertisement

ईधन संरक्षण की दिलाई शपथ

इस मौके पर डीईओ सतपाल कौशिक ने सभी प्रतिभागियों को ईंधन संरक्षण की शपथ दिलाई और कहा कि आज का यह प्रयास सिर्फ एक दिन की पहल नहीं, बल्कि यह आदत बनाने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि यदि हम रोजमर्रा की जिंदगी में छोटी-छोटी चीजें अपनाएं—जैसे पैदल चलना, साइकिल चलाना या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना—तो हम ईंधन की बचत कर सकते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते हैं।

स्कूली बच्चों का उत्साह देखते ही बना

सुबह 8:00 बजे जैसे ही साइक्लोथॉन की शुरुआत हुई, करीब 150 स्कूली बच्चे और स्थानीय साइकिलिंग क्लब के सदस्य पूरे जोश और ऊर्जा के साथ इस अभियान में शामिल हो गए। हर साइकिल पर केवल एक ही संदेश था—‘ईंधन बचाएं, भविष्य संवारें!’

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा 1991 से हर वर्ष ईंधन संरक्षण पखवाड़ा (OGCF) मनाया जाता रहा है, और इसी के तहत 14 से 28 फरवरी 2025 तक सक्षम-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान वॉकाथॉन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्कूलों में दीवार पेंटिंग, टीवी-रेडियो वार्ता जैसे कई कार्यक्रम होंगे, जो नागरिकों को हरित ऊर्जा और ईंधन बचत का महत्व समझाएंगे।

डीईओ का सम्मान, जागरूकता का संकल्प

इस अवसर पर विजय कुमार तुली, डीजीएम (ल्यूब्स), HPCL ने मुख्य अतिथि सतपाल कौशिक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और इस मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की।

Advertisement
Show comments