मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रद्धा से मनाया संत अजीत सिंह हंसाली वाले का जन्म दिवस

सोहाना स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा अजीत सिंह जी हंसाली वाले का जन्म दिवस बड़े श्रद्धा-भाव और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग डाला गया,...
मोहाली के गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना में सोमवार को ढाडी वार पेश करता एक जत्था।
Advertisement

सोहाना स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा अजीत सिंह जी हंसाली वाले का जन्म दिवस बड़े श्रद्धा-भाव और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग डाला गया, जिसके उपरांत धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। धार्मिक समागम में भाई सतनाम सिंह टांडा वाले के इंटरनेशनल ढाडी जत्थे ने संत बाबा अजीत सिंह जी के जीवन-वृत्त को ढाडी वारों के माध्यम से संगत को विस्तारपूर्वक सुनाया। भाई गुरविंदर सिंह (गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, लुधियाना) के रागी जत्थे ने रस-भरे कीर्तन द्वारा संगत को गुरबाणी से जोड़ा।

शिरोमणि प्रचारक भाई सुच्चा सिंह जी (जवद्दी टकसाल) ने बाबा जी द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। भाई कुलदीप सिंह, सरूप सिंह, मनजीत सिंह, बाबा दीप सिंह जी कविशरी जत्था, भाई साहिब सिंह जी के जत्थे तथा गुरुद्वारा सिंह शहीदां के हजूरी जत्थे-भाई हरबख्श सिंह, इंदरजीत सिंह जसवंत सिंह और गुरमीत सिंह ने कथा, कीर्तन, कविशरी और गुरमत विचारों के माध्यम से संगत को हरि जस सुनाकर आनंदित किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना की प्रबंधक समिति के प्रवक्ता ने बताया कि संगत की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड और डेंटल विंग की अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।

Advertisement

Advertisement