शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर हो सैनिक स्कूल : रावत
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के मीडिया प्रभारी रवि रावत ने मांग उठाई है कि सेक्टर 23 स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 16 एकड़ भूमि पर जो सैनिक स्कूल बनने जा रहा है, उसका नाम कारगिल युद्ध के अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल एक नामकरण नहीं होगा, बल्कि आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करने वाली एक ऐतिहासिक पहल होगी।
रवि रावत ने कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और कारगिल युद्ध में उनकी वीरता, साहस और देशभक्ति की गाथा हर भारतीय के हृदय में अंकित है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल केवल शिक्षा का केंद्र नहीं होगा, बल्कि राष्ट्रसेवा की भावना से ओतप्रोत भावी सैनिकों को तैयार करने की पाठशाला बनेगा। यदि इस विद्यालय का नाम विक्रम बत्रा के नाम पर होता है, तो यह उन विद्यार्थियों के दिलों में देश के लिए कुछ कर गुजरने की ज्वाला प्रज्वलित करेगा। रावत ने चंडीगढ़ प्रशासन और रक्षा मंत्रालय से अपील की कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए इसे शीघ्र निर्णयात्मक रूप दिया जाए। शहीदों की स्मृति को सम्मान देना ही सच्ची श्रद्धांजलि है और यदि चंडीगढ़ में बनने वाला सैनिक स्कूल कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम से जुड़ता है, तो यह पूरे देश के लिए गर्व की बात होगी और शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जाएगा।