सागर सुसाइड केस : रायपुररानी से दो फरार आरोपी गिरफ्तार
रायपुररानी क्षेत्र में हुए सागर सिंगला सुसाइड मामले में पुलिस ने दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जॉनी और परविंद्र निवासी रायपुर रानी के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से...
Advertisement
रायपुररानी क्षेत्र में हुए सागर सिंगला सुसाइड मामले में पुलिस ने दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जॉनी और परविंद्र निवासी रायपुर रानी के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 21 नवंबर को इन्हें अलग-अलग स्थानों से पकड़ा।
इससे पहले आरोपी शिव कुमार उर्फ काकू को 13 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। मामला 4 नवंबर का है, जब सागर सिंगला ने आत्महत्या से पहले वीडियो में कुछ लोगों पर मारपीट और मानसिक प्रताडऩा के आरोप लगाए थे। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अंतिम आरोपी की तलाश जारी है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

