ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

थापली में सेफ्टी रेलिंग से किसान को खतरा

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से थापली गांव में एक किसान के घर के ऊपर मलबा गिरने का खतरा पैदा हो गया है। थापली निवासी करण सिंह ने बताया कि उसके घर के साथ सड़क पर विभाग ने कुछ समय...
थापली के किसान के घर के ऊपर लगी सेफ्टी रेलिंग बारिश में कभी भी गिर सकती है। -िनस
Advertisement

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से थापली गांव में एक किसान के घर के ऊपर मलबा गिरने का खतरा पैदा हो गया है।

थापली निवासी करण सिंह ने बताया कि उसके घर के साथ सड़क पर विभाग ने कुछ समय पहले वाहनों के बचाव के लिए सेफ्टी रेलिंग लगाई थी लेकिन ये रेलिंग सही ढंग से नहीं लगाई गई। न तो क्रैश बैरियर के लगाने के लिए नीचे स्पोर्ट दी गई और न ही बचाव दीवार लगाई गई। क्रैश बैरियर अब नीचे से मिट्टी खिसकने से पूरी तरह खोखले हो चुके हैं जो कभी भी घर के ऊपर गिरकर नुकसान कर सकते हैं।

Advertisement

करण ने बताया कि विभाग ने लापरवाही करते हुए बिना डंगा लगाए क्रैश बैरियर लगाकर लीपापोती करने का कार्य किया था जिससे कोई लाभ नहीं हुआ और सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया। किसान के घर की ओर अब मिट्टी लगातार खिसक रही है किसान ने उसके घर के बचाव के लिए लोक निर्माण विभाग से तुरंत उपाय करने की मांग की है ताकि नुकसान न हो।

Advertisement