ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधिमंडल मेयर से मिला

गोयल ने दिए सेक्टर 28 में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
Advertisement
पंचकूला, 2 जून (हप्र)रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 28 के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान जसवीर गोयत के नेतृत्व में पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल से मुलाकात कर सेक्टर की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन दिया। जसवीर गोयत ने महापौर से मांग की कि उनके सेक्टर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, क्योंकि यह सेक्टर पंजाब के साथ लगता है और रात के समय चोर, स्नेचर वारदात करके रामगढ़ से डेराबस्सी की तरफ भाग जाते हैं। सेक्टर 28 में सफाई मित्रों की समय सारणी, सभी पार्कों में बेंच लगवाना, पार्कों का रखरखाव, नए पार्क बनवाना, दोपहर व शाम के समय पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग सही ढंग से करवाने की मांग की।

मेयर ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सेक्टर 28 में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर लगाने के निर्देश दिए। इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष जसवीर सिंह गोयत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष टेक चंद, उपाध्यक्ष कमलजीत सिंह, महासचिव धर्म सिंह, कार्यकारी सदस्य विजय अरोड़ा, नीरज वाधवा, बंसी लाल, राजबीर सिंह उपस्थित थे।

Advertisement

 

 

 

Advertisement