ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘आरयूजी-राइज अप गर्ल्स कंपनी’ का गठन

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 दिसंबर (हप्र) आज की दुनिया में एंट्रप्रेन्योरशिप उन आवश्यक उपकरणों में से एक है जिसकी हमें नवाचार को बढ़ावा देने और व्यक्तियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए आवश्यकता है, विशेष रूप से...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 दिसंबर (हप्र)

आज की दुनिया में एंट्रप्रेन्योरशिप उन आवश्यक उपकरणों में से एक है जिसकी हमें नवाचार को बढ़ावा देने और व्यक्तियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए आवश्यकता है, विशेष रूप से आर्थिक तौर पर कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाली लड़कियों के लिए। यह बात कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, चंडीगढ़ की प्रिंसिपल सिस्टर सेफाली परमार ने शुक्रवार को किताबघर में युवसत्ता के स्वयंसेवकों और उनके स्कूल की गर्ल्स पार्लियामेंट द्वारा ‘आरयूजी-राइज अप गर्ल्स कंपनी अंडर ए प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू फैन क्लब’ की एक नई पहल के बारे में संक्षिप्त जानकारी साझा करते हुए कही। युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने कहा कि किताबघर में शुक्रवार को सेक्टर 26 स्थित बापूधाम कॉलोनी के स्लम में रहने वाली 19 लड़कियों के साथ ‘आरयूजी-राइज अप गर्ल्स कंपनी’ का गठन किया गया है। इस पहल से उन्हें नि:शुल्क, बाजार-उन्मुख व्यावसायिक कौशल के साथ-साथ नौकरी और उद्यमशीलता प्रशिक्षण भी मिलेगा। प्रत्येक प्रतिभागी लड़की द्वारा 100 रुपये के प्रारंभिक योगदान और युवसत्ता की ओर से इसके दोगुने योगदान के साथ, वे अपने साथियों और अपनी कम्युनिटीज में अपने खाली समय में सैनिटरी पैड बेचकर, अगले एक वर्ष के भीतर 5,700 रुपये के इस कुल निवेश को एक लाख रुपये तक ले जाने की योजना बना रही हैं। आरयूजी-राइज अप गर्ल्स की मुख्य समन्वयक सना ने कहा कि इसका उद्देश्य बापूधाम कॉलोनी की 10,000 से अधिक महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड के सुरक्षित उपयोग और निपटान सत्र आयोजित करने की भी योजना है। युवसत्ता की काउंसलर मानसी ने कहा कि भारत की सेल्फ मेड महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनकी रोल-मॉडल हैं, इसलिए उन्होंने उनके नाम पर एक फैन क्लब बनाया है, जो किताबघर में मासिक प्रेरणादायक वार्ता, फिल्म शो, इंटरेक्टिव सत्र आयोजित करेगा। प्रमुख उद्यमी नताशा गिल ने बताया कि 24 दिसंबर को सेक्टर 17 प्लाजा में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा।

Advertisement

Advertisement