मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हनुमान मंदिर में रुद्राभिषेक व भंडारा

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ए में रविवार को सावन मास के शुभ अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन हुआ। सुबह भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया और विधिवत विशेष पूजा-अर्चना की गई। दोपहर 12:30 बजे से मंदिर प्रांगण में...
चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ए में रविवार को सावन मास के शुभ अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन हुआ। सुबह भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया और विधिवत विशेष पूजा-अर्चना की गई। दोपहर 12:30 बजे से मंदिर प्रांगण में हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे भक्तों और शहरवासियों के लिए खीर व पूड़े का भंडारा आयोजित किया गया। लगभग 1000 लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी, जिसमें राहगीरों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आनंद प्राप्त किया। भंडारे का आयोजन मंदिर कमेटी द्वारा हर वर्ष सावन माह में किया जाता है। इस वर्ष भी कमेटी के सभी सदस्यों ने सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया और भक्तों की सेवा में समर्पित भाव से लगे रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments