ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रोटरी क्लब ग्रेटर की हरियाली मुहिम शुरू

रोटरी क्लब ग्रेटर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए रविवार को पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. सुरिंदर कुमार के नेतृत्व में दशमेश कॉलोनी स्थित अग्रसेन पार्क में 60 पौधे लगाए गए। अभियान का...
राजपुरा में पौधारोपण करते रोटरी क्लब ग्रेटर के सदस्य। -निस
Advertisement
रोटरी क्लब ग्रेटर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए रविवार को पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. सुरिंदर कुमार के नेतृत्व में दशमेश कॉलोनी स्थित अग्रसेन पार्क में 60 पौधे लगाए गए। अभियान का शुभारंभ निक्का सिंह कॉलोनी राजपुरा की ओर से "भारत को हरा-भरा बनाओ" संकल्प के साथ किया गया।

डॉ. सुरिंदर कुमार ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान क्लब ने कम से कम 500 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पर्यावरण तेजी से प्रदूषित हो रहा है, जिसका मुख्य कारण वृक्षों की घटती संख्या है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन या किसी विशेष अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। क्लब का यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने की मुहिम भी लगातार चलाई जाएगी। इस अवसर पर इंजीनियर मनोज मोदी, आईपीपी रोटेरियन ईश्वर लाल, रोटेरियन एस.पी. नंदा जोग, मान सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement