आयुष चिकित्सा से ही संभव रोगों का जड़ से इलाज : सतनाम सिंह संधू
राज्यसभा सदस्य और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियां और आयुर्वेद ही ऐसी प्रणालियां हैं जिनमें बीमारियों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धतियों...
राज्यसभा सदस्य और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियां और आयुर्वेद ही ऐसी प्रणालियां हैं जिनमें बीमारियों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धतियों के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का व्यापक इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आम जनता इनके लाभ से जुड़ सके।
संधू आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम), सेक्टर 37 में आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर, योग कार्यशाला, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उनका स्वागत चण्डीगढ़ के आयुष निदेशक एवं स्पेशल सेक्रेटरी हेल्थ अखिल कुमार, संयुक्त निदेशक डॉ. एनएस भारद्वाज, असिस्टेंट डायरेक्टर (होम्योपैथी) डॉ. मंजूश्री, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजीव कपिला और डॉ. आरती वर्मा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान संधू ने एएएम, सेक्टर 37 की सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचकर्म और अन्य 35 प्रकार की आयुष चिकित्सा प्रणालियों से मरीजों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली। उन्होंने घोषणा की कि सेक्टर 37 स्थित एएएम को 20 बिस्तर वाले नैचुरोपैथी अस्पताल के तौर पर अपग्रेड करने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिनमें आयुष्मान भारत योजना सबसे क्रांतिकारी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आम जनता को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज संभव हो पाया है और जितने लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं, उतनी संख्या तो कई देशों की आबादी से भी अधिक है।
संधू ने जोर देकर कहा कि आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों से ठीक हो चुके मरीजों की कहानियां सोशल मीडिया पर साझा करनी चाहिए। इससे लोग इन पद्धतियों की ओर और आकर्षित होंगे और आयुष चिकित्सा जन-जन तक पहुंच पाएगी।
इस अवसर पर होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर डॉ. गौरव कौशल, डॉ. हर्षदीप कौर, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्रुति, डॉ. अगम कटारिया, डॉ. अरुण कपिला, डॉ. दिलप्रीत, डॉ. शेषणा, डॉ. दिवांशी सहित भाजपा नेता संजय वर्मा, मनु भसीन, प्रिंस भांडूला, संजीव ग्रोवर, मुकेश शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज और सीनियर सिटिज़न एसोसिएशन, सेक्टर 37 के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।