मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Roller Skating Championship : रोलर जेट अकादमी व केबी डीएवी क्लब ने मचाया धमाल, हासिल किए पदक

गर्ल्स रोलर हॉकी इवेंट में केबी डीएवी क्लब ने अपनी विजयी लय बरकरार रखते हुए स्वर्ण पदक जीता
Advertisement

Roller Skating Championship : रोलर जेट अकादमी ने सीनियर बॉयज इनलाइन हॉकी इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ जायंट्स और सेक्टर 7 क्लब ने क्रमशः रजत व कांस्य पदक हासिल किए। यह प्रतियोगिता मंगलवार को सेक्टर 10 स्केटिंग रिंक में आयोजित 47वीं चंडीगढ़ राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के तहत हुई।

राज्य स्तरीय यह चैंपियनशिप आगामी 63वीं नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइंग इवेंट भी थी। इसका आयोजन चंडीगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन (CRSA) ने किया था, जो रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (RSFI) से संबद्ध है। सीनियर गर्ल्स रोलर हॉकी कैटेगरी में केबी डीएवी क्लब ने स्वर्ण पदक जीता। सेक्टर 7 क्लब ने रजत और चंडीगढ़ क्लब ने कांस्य पदक प्राप्त किया। गर्ल्स रोलर हॉकी इवेंट में केबी डीएवी क्लब ने अपनी विजयी लय बरकरार रखते हुए स्वर्ण पदक जीता।

Advertisement

चंडीगढ़ क्लब ने रजत और सेक्टर 7 क्लब ने कांस्य पदक हासिल किया। बॉयज 8–10 वर्ष रोड रेस-1 (500 मीटर) इवेंट में कुंज ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि गर्व और मनवीर ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक प्राप्त किए। उसी आयु वर्ग की गर्ल्स सेक्शन में दृति ने स्वर्ण पदक जीता, अनिका ने रजत और कायरा ने कांस्य पदक हासिल किया। बॉयज 10–12 वर्ष रोड रेस-1 (500 मीटर) इवेंट में दिपांशु ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि लक्ष्य और रेयांश ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक प्राप्त किए।

इस आयु वर्ग की गर्ल्स सेक्शन में हर्नूर ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि ईशु और सायरा ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किए। बॉयज अंडर-15 रोड रेस-1 इवेंट में धैर्य ने स्वर्ण पदक, कृष ने रजत और मंथन ने कांस्य पदक जीता। गर्ल्स अंडर-15 कैटेगरी में राधिका ने स्वर्ण पदक जीता, मन्या ने रजत और हर्षिणी ने कांस्य पदक हासिल किया। आरएसएफआई के संस्थापक सदस्य इंदरपाल सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, जबकि पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्केटर जगदीप बैंस और सीआरएसए अध्यक्ष अरुण वालिया, जो स्वयं भी अंतरराष्ट्रीय स्केटर हैं, पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Actor DhanushActor RajinikanthChandigarh NewsChandigarh State Roller Skating ChampionshipChennai CrimeCyber ​​Crime PoliceDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRoller Jet AcademySenior Boys Inline HockeyTamil Nadu Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments