Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम : ज्ञान चंद

कालका (पंचकूला), 11 जुलाई (हप्र) पंचकूला हलके के सरकारी कॉलेज बरवाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणास्पद कार्यक्रम किया गया। इसकी अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान चंद...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कालका (पंचकूला), 11 जुलाई (हप्र)

पंचकूला हलके के सरकारी कॉलेज बरवाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणास्पद कार्यक्रम किया गया। इसकी अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान चंद गुप्ता ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि एबीवीपी की स्थापना वर्ष 1949 में सुरेश केलकर जी द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रवाद, चरित्र निर्माण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करना था। उन्होंने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता आज देश के कोने-कोने में शिक्षा, सेवा और संस्कृति के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा मुक्त समाज, खेलों में भागीदारी और सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपनाकर देश की उन्नति में योगदान दें। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिहाग ने कॉलेज में राजनीति विज्ञान और इतिहास विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं आरंभ करने की मांग की। इस अवसर पर एबीवीपी के जिला संयोजक अभिषेक शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहकर चरित्र निर्माण, खेल में ज्यादा से ज्यादा रुचि और सेवा कार्यों में संलग्न होने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नती कर रहा है उन्होंने कहा आज भारत की अर्थव्यवस्था जो 2014 में 11 नंबर पर थी चौथे स्थान पर आ गई। भारत सबका साथ, सबका प्रयास और सबका विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू, अशोक शर्मा, बरवाला के सरपंच ओमसिंह राणा, नयागांव के सरपंच मनदीप सिंह, मंडल महामंत्री देवेंद्र शर्मा, कॉलेज प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×