श्रेष्ठ की घातक गेंदबाजी से रॉक जोन ढेर
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 अगस्त (हप्र)
तेज गेंदबाज श्रेष्ठ निरमोही द्वारा चटकाई गई 5 विकेटों की बदौलत, सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में खेली जा रही यूटीसीए टी-20 डोमेस्टिक क्रिकेट लीग के तीसरे दिन सुखना जोन ने वीजेडी मैथड के चलते रॉक जोन पर 22 रनों की जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉक जोन की टीम ने जल्द ही तेज गेंदबाज श्रेष्ठ निरमोही (5/16) के समक्ष जल्द घुटने टेक दिये और 19वें ओवर में 122 रनों पर आॅलआउट हो गई। टीम का सर्वाधिक स्कोर नील धालीवाल (29) ने बनाया, जबकि संचित साहू (28) और कप्तान हरनूर सिंह (22) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। अमित शुक्ला और चिराज ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी सुखना जोन के सलामी बल्लेबाजों कप्तान अर्सलन खान और नेहल पजनी ने आठवें ओवर तक 58 रनों की साझेदारी तक अच्छी शुरुआत दी। कप्तान खान 22 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद पजनी भी 46 रनों पर आउट हुये। बारिश की वजह से मैच रुकने से पहले नाबाद बल्लेबाजों विकास (17) और प्रदीप (26) के साथ सुखना जोन ने 17वें ओवर तक दो विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिये थे। रिवाइज्ड टारगेट के साथ सुखना जोन को 22 रनों से विजय घोषित किया गया। श्रेष्ठ निरमोही को बेहतरीन गेंदबाजी के लिये मैन आफ द मैच से नवाजा गया। दूसरे मैच में लैजर जोन ने रोज जोन पर आठ रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुये लैजर जोन ने कप्तान अर्जुन आजाद के ताबड़तोड़ 30 गेंदों पर बनाये 53 रनों की बदौलत निरधारति दस ओवर्स में 104/1 रन बनाये। जवाब में रोज जोन 96/4 ही जुटा पाई और आठ रनों से मैच हार गई।