रोबोटिक सर्जरी से मरीज की किडनी ट्यूमर का इलाज, मिली नयी जिंदगी
किडनी ट्यूमर और प्रोस्टेट ग्रोथ से जूझ रहे सहारनपुर के 61 वर्षीय मरीज का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आधुनिक तकनीक से सफल इलाज किया गया। मरीज की एक किडनी काम करना बंद कर चुकी थी, जबकि दूसरी में ट्यूमर था। साथ ही, प्रोस्टेट ग्रंथि की ग्रोथ से उन्हें बार-बार पेशाब आने की परेशानी थी।
डॉ रोहित डडवाल की टीम ने रोबोटिक सर्जरी की मदद से ट्यूमर को हटाया और किडनी को सुरक्षित रखा। इसके बाद वॉटर वेपर थेरेपी (रेजुम) से प्रोस्टेट ग्रंथि की ग्रोथ को सिकोड़कर रुकावट दूर की गई।
यह मिनीमली इन्वेसिव और दर्द रहित तकनीक है, जिससे मरीज को तीसरे दिन ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जांच में पुष्टि हुई कि ट्यूमर पूरी तरह हटा दिया गया है।
डॉ डडवाल ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी किडनी को बचाते हुए सटीक उपचार का सबसे आधुनिक तरीका है। वहीं, रेजुम थेरेपी एक तेज़ और सुरक्षित प्रक्रिया है, जो मरीजों को बिना बड़ी सर्जरी के राहत देती है।
