मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

 रोबोटिक सर्जरी से मरीज की किडनी ट्यूमर का इलाज, मिली नयी जिंदगी

किडनी ट्यूमर और प्रोस्टेट ग्रोथ से जूझ रहे सहारनपुर के 61 वर्षीय मरीज का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आधुनिक तकनीक से सफल इलाज किया गया। मरीज की एक किडनी काम करना बंद कर चुकी थी, जबकि दूसरी में ट्यूमर...
Advertisement

किडनी ट्यूमर और प्रोस्टेट ग्रोथ से जूझ रहे सहारनपुर के 61 वर्षीय मरीज का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आधुनिक तकनीक से सफल इलाज किया गया। मरीज की एक किडनी काम करना बंद कर चुकी थी, जबकि दूसरी में ट्यूमर था। साथ ही, प्रोस्टेट ग्रंथि की ग्रोथ से उन्हें बार-बार पेशाब आने की परेशानी थी।

डॉ रोहित डडवाल की टीम ने रोबोटिक सर्जरी की मदद से ट्यूमर को हटाया और किडनी को सुरक्षित रखा। इसके बाद वॉटर वेपर थेरेपी (रेजुम) से प्रोस्टेट ग्रंथि की ग्रोथ को सिकोड़कर रुकावट दूर की गई।

Advertisement

यह मिनीमली इन्वेसिव और दर्द रहित तकनीक है, जिससे मरीज को तीसरे दिन ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जांच में पुष्टि हुई कि ट्यूमर पूरी तरह हटा दिया गया है।

डॉ डडवाल ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी किडनी को बचाते हुए सटीक उपचार का सबसे आधुनिक तरीका है। वहीं, रेजुम थेरेपी एक तेज़ और सुरक्षित प्रक्रिया है, जो मरीजों को बिना बड़ी सर्जरी के राहत देती है।

Advertisement
Tags :
Fortis MohaliKidney TumorProstate GrowthRezum TherapyRobotic Surgeryकिडनी ट्यूमरप्रोस्टेट ग्रोथफोर्टिस मोहालीरेजुम थेरेपीरोबोटिक सर्जरी
Show comments