Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रोबोटिक सर्जरी से मरीजों को दर्द कम, रिकवरी हुई जल्द

पंचकूला में पहली बार दा विंची शी सर्जिकल रोबोट की मदद से गॉलब्लैडर रिमूवल (कोलेसिस्टेक्टोमी) की दो सफल सर्जरी की गईं। दोनों मरीज ज़ीरकपुर और सिरमौर (हिमाचल) से थे, जिन्हें ऑपरेशन के बाद तेज़ रिकवरी और न्यूनतम तकलीफ हुई। यह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में पत्रकारों को जानकारी देते डॉ. हर्ष गर्ग। -हप्र
Advertisement

पंचकूला में पहली बार दा विंची शी सर्जिकल रोबोट की मदद से गॉलब्लैडर रिमूवल (कोलेसिस्टेक्टोमी) की दो सफल सर्जरी की गईं। दोनों मरीज ज़ीरकपुर और सिरमौर (हिमाचल) से थे, जिन्हें ऑपरेशन के बाद तेज़ रिकवरी और न्यूनतम तकलीफ हुई। यह सर्जरी डॉ. हर्ष गर्ग (सीनियर कंसल्टेंट- जनरल, लेप्रोस्कोपिक व रोबोटिक सर्जरी) और डॉ. रोहित बंसल की निगरानी में अलकेमिस्ट अस्पताल, पंचकूला में की गई। डॉक्टरों ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी से कम कट, छोटे निशान, कम दर्द और तेज़ ठीक होने जैसे लाभ मिलते हैं। थ्रीडी-एचडी विजन से सटीकता और जटिलताओं का जोखिम भी कम होता है।

अस्पताल चेयरमैन करणदीप सिंह ने इसे क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा तकनीक लाने की दिशा में बड़ा कदम बताया है। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और नवाचार का संकेत देती है।

Advertisement

Advertisement
×