मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली में सड़कों से बदलेगी गांवों की तस्वीर

विधायक कुलवंत सिंह ने किए विकास कार्य शुरू
मोहाली में बुधवार को सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत करते विधायक कुलवंत सिंह। -निस
Advertisement
गांवों में बेहतर सड़क सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में विधायक कुलवंत सिंह ने बुधवार को हलके की तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं पर कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत आएगी।

उन्होंने बताया कि लांडरां पहुंच सड़क (लंबाई लगभग आधा किलोमीटर, चौड़ाई 14 फुट) पर 23 लाख रुपये खर्च होंगे और इसे 80 एमएम पेवर ब्लॉक से छह महीने में पूरा किया जाएगा। दूसरी परियोजना तंगौरी से मानकपुर कलां लिंक रोड (1.31 किलोमीटर लंबी, 10 फुट चौड़ी) की है, जिस पर 60 लाख रुपये की लागत आएगी। तीसरी परियोजना शेखन माजरा से कुरड़ा लिंक रोड (1.25 किलोमीटर लंबी, 10 फुट चौड़ी) की है, जिस पर 27 लाख रुपये खर्च होंगे, जिनमें से 5.30 लाख रुपये रख-रखाव के लिए हर पांच वर्ष बाद निर्धारित किए गए हैं।

Advertisement

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार गांवों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी।

 

 

 

Advertisement
Show comments