मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़क के किनारे टूटे, वाहनों के गिरने का खतरा

पंचकूला से वाया मांधना मोरनी रोड बारिश के बाद जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क के दोनों ओर के किनारे टूट चुके हैं और इसमें वाहनों के गिरने का खतरा हो गया है। बस चालक भी काफी सावधानी से...
Advertisement

Advertisement

पंचकूला से वाया मांधना मोरनी रोड बारिश के बाद जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क के दोनों ओर के किनारे टूट चुके हैं और इसमें वाहनों के गिरने का खतरा हो गया है। बस चालक भी काफी सावधानी से बसें निकालने को मजबूर हैं, और वाहनों को साइड देने के लिए बस को रोककर दूसरे वाहन को निकालना उनकी मजबूरी हो चुकी है। स्थानीय युवा मनुज ने बताया कि सड़क के दोनों ओर नालीनुमा गड्ढे हो गए हैं। गड्ढे इतने गहरे हैं कि जिसमें पूरा दोपहिया वाहन समा सकता है। रात के समय इस सड़क पर यदि गलती से वाहन सड़क किनारे चला जाए तो हादसा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। मनुज सहित क्षेत्र के अन्य दैनिक यात्री मुकेश, स्वरूप सिंह, कुलदीप सिंह, प्रवीण, डिंपल आदि ने बताया कि पिछले लगभग 20 दिनों से ये सड़क बारिश के बाद अधिक क्षतिग्रस्त हुई है। सड़क के किनारों पर जंगली घास उग चुकी है जिसमें जहरीले जीवों से खतरा अलग रहता है। युवाओं ने लोक निर्माण विभाग से तुरंत इस सड़क की सुध लेने की मांग की है।

 

 

Advertisement
Show comments