Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

10 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं से बदलेगा मोहाली का चेहरा : कुलवंत सिंह

मोहाली विधानसभा क्षेत्र में सड़क अवसंरचना को मज़बूत करने के लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से 13 मुख्य सड़कों के विकास कार्य शुरू किए गए हैं। यह जानकारी विधायक कुलवंत सिंह ने मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते विधायक कुलवंत सिंह। -निस
Advertisement
मोहाली विधानसभा क्षेत्र में सड़क अवसंरचना को मज़बूत करने के लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से 13 मुख्य सड़कों के विकास कार्य शुरू किए गए हैं। यह जानकारी विधायक कुलवंत सिंह ने मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के लिए निविदाएं पूरी हो चुकी हैं, आवंटन पत्र जारी किए जा चुके हैं और कुछ सड़कों पर काम शुरू हो गया है। शेष सड़कों पर अगले सप्ताह से निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

विधायक ने बताया कि यह परियोजना राज्य की भगवंत सिंह मान सरकार का महत्वपूर्ण कदम है, जिससे मोहाली के लोगों को दीर्घकालिक राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कई सड़कों को 10-12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट तक चौड़ा किया जा रहा है। मानसून और तकनीकी मंज़ूरियों के कारण प्रारंभ में देरी हुई, लेकिन अब काम पूरी रफ्तार से चल रहा है।

Advertisement

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता गड्ढे भरकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। कुलवंत सिंह ने कहा\I \Iकि लोग भलीभांति जानते हैं कि बड़े स्तर पर सड़क निर्माण केवल सरकारी योजनाओं और धन आवंटन से ही संभव है, न कि दिखावे से।

उन्होंने जानकारी दी कि ठेकेदारों को सड़कों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण की ज़िम्मेदारी भी दी गई है ताकि भविष्य में किसी भी नुकसान पर जवाबदेही तय हो सके। कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध पूरा होने की निगरानी के लिए पुख़्ता व्यवस्था की गई है।

10 करोड़ रुपये की इस पहल के तहत लांडरां-खरड़-छप्पर चिड़ी खुर्द रोड, खरड़-बनूर रोड, तंगोरी रोड (2.5 करोड़ रुपये), शेखन माजरा-कुरड़ा रोड, रायपुर-अंधराली रोड, तंगोरी-मानकपुर कल्लर रोड, झंझेड़ी-अलीपुर रोड, बाकरपुर-सफीपुर स्मीप रोड, गीगे माजरा-जटाना रोड, गुरुद्वारा साहिब से चाचू माजरा-बाकरपुर-झुंगी रोड, सेक्टर-82 से मनौली रोड, दाऊ-रामगढ़ रोड और लांडरां रोड शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त सेक्टर-89 और सीपी-67 एयरपोर्ट रोड पर काम पहले से जारी है, जबकि फेस-3 की नई सड़क की खराब स्थिति की जांच की जा रही है। इसमें दोषी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार या अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से मोहाली क्षेत्र की लगभग 90% सड़कों का उन्नयन हो जाएगा, जिससे हज़ारों यात्रियों को राहत मिलेगी। उन्होंने लोगों के धैर्य के लिए आभार जताते हुए देरी से हुई असुविधा पर खेद भी व्यक्त किया।

Advertisement
×