Road Mishap ट्रक की टक्कर से बिजली का खंभा कार पर गिरा, बुजुर्ग घायल
Road Mishap पटियाला रोड पर गुरुद्वारा नाभा साहिब मोड़ के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब गुजरते ट्रक में बिजली की तारे उलझने से वे टूटकर नीचे खड़ी कार पर जा गिरीं। हादसे में कार में बैठे बुज़ुर्ग खुश जिंदल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनका बेटा, बहू और पोता सुरक्षित बच गए। घायल बुज़ुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक पटियाला रोड से नाभा साहिब गांव की ओर लौट रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली की तारे ट्रक में फंस गईं। ड्राइवर ने ट्रक को तारों से निकालने के लिए आगे-पीछे किया तो तारे खंभे समेत टूटकर कार पर जा गिरीं। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
बिजली के तार टूटने से लोहगढ़, वीआईपी रोड, ग्रीन लोटस और दयालपुरा सहित पांच फीडरों की सप्लाई ठप हो गई। पावरकॉम की टीम ने दोपहर तक बिजली बहाल कर दी। पावरकॉम के एसडीओ राकेश भाटिया ने बताया कि पुलिस में शिकायत देकर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। नुकसान की भरपाई उसी ड्राइवर से की जाएगी, जिसने लापरवाही से हादसा करवाया।
