राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) चैल के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में निकाली गई विशेष बाइक रैली रविवार को सम्पन्न हुई। रैली का अंतिम चरण प्रातः पिंजौर से रवाना होकर पंचकूला होते हुए चैल पहुंचा।
पिंजौर से प्रस्थान के बाद जॉर्जियन राइडर्स और पूर्व छात्र सेक्टर-6 स्थित जनरल रणजीत सिंह दयाल के निवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जनरल दयाल ने 1965 के युद्ध में हाजी पीर पास पर कब्जा करने में निर्णायक भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर उनकी बेटी प्रवीण के. दयाल और दामाद एडवोकेट जंगवीर सिंह ने राइडर्स का
स्वागत किया।
चैल एलुमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस रैली का शीर्षक ‘एक राइड बिछड़े साथियों और स्टाफ के नाम’ रखा गया था। रैली का उद्देश्य वीर नायकों कैप्टन जीएस सलारिया और लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह दयाल सहित उन सभी जॉर्जियनों की स्मृति को नमन करना था, जिन्होंने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। कुल 20 पूर्व छात्र राइडर्स इस स्मृति यात्रा का हिस्सा बने। यह रैली 21 अगस्त को दिल्ली से शुरू हुई थी। राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद आरएमएस चैल के पूर्व छात्र एयर मार्शल (रिटा.) संजीव कपूर ने इसे हरी झंडी दिखाई थी।
रैली दिल्ली से पठानकोट और पंचकूला होते हुए चैल पहुंची
और अंततः ब्रेव हार्ट्स मेमोरियल पर सम्पन्न हुई।