मोहाली में आरएमसी प्वाइंट विवाद सुलझा विधायक के हस्तक्षेप से धरना समाप्त
मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने आज फेज़-5 स्थित आरएमसी प्वाइंट को लेकर चल रहे विवाद का अंत करते हुए स्थानीय निवासियों द्वारा दिया जा रहा धरना सर्वसम्मति से समाप्त करवा दिया। इससे पहले उन्होंने आरएमसी प्वाइंट का दौरा किया और नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां स्थायी रूप से कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए और रोजाना कूड़ा उठाया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो। शाही माजरा के पार्षद जगदीश सिंह जगा, पूर्व पार्षद अशोक झा, वेलफेयर संस्था के महासचिव रुपिंदर सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया और आरएमसी प्वाइंट पर लगाया गया ताला भी खोल दिया गया। स्थानीय संस्था के महासचिव रुपिंदर सिंह ने सभी संस्थाओं, निवासियों और विधायक का धन्यवाद किया, साथ ही चेतावनी दी कि यदि फिर कोई समस्या आई तो धरना और ताला लगाने में देर नहीं की जाएगी।
विधायक ने कहा कि उन्होंने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर मोहाली के लिए नई जगह तय करवा ली है, लेकिन जब तक उस जगह का कब्जा नहीं मिल जाता, वे इसका खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने निवासियों से कहा कि उनके पास कोई ‘जादू की छड़ी’ नहीं है, जिससे तुरंत समाधान हो जाए, लेकिन दो दिन में कब्जा मिलने के बाद वहां आठ फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी और कूड़ा निस्तारण के लिए मशीनरी लगाई जाएगी।
कुलवंत सिंह ने भरोसा दिलाया कि जैसे ही नई जगह पर कूड़ा डालना शुरू होगा, यहां का प्लांट भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि उनके पांच साल के महापौर कार्यकाल में मोहाली में कभी कूड़े की समस्या नहीं आई थी, हालांकि तब भी यहां गार्बेज कलेक्शन प्वाइंट मौजूद था। यह समस्या शहर का डंपिंग ग्राउंड बंद होने से उत्पन्न हुई है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी शहरवासियों की समस्याओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया और न ही राजनीति की। महापौर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि महापौर समस्याओं का हल नहीं कर पा रहे, इसलिए दूसरों पर आरोप मढ़ते हैं, लेकिन इससे जिम्मेदारी से मुक्ति नहीं मिलती।