Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आरएमसी प्वाइंट बना बड़ी समस्या मेयर और विधायक से समाधान की मांग

महापौर बोले- बुलाई जाएगी हाउस की विशेष मीटिंग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली नगर निगम में बुधवार को मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए।-निस
Advertisement

शहर के फेज़ 11 के निवासियों को जगतपुरा स्थित आरएमसी प्वाइंट से भारी परेशानी हो रही है। इसी सिलसिले में आज वॉर्ड नंबर 57 के पार्षद कुलवंत सिंह क्लेर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू से मुलाकात की और कूड़े के इस प्वाइंट को स्थानांतरित करने की मांग दोहराई।

यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है। पिछले दौरे के दौरान मेयर ने देखा था कि प्लांट बंद पड़ा था और बाहर कूड़े में आग लगी हुई थी। उस समय उन्होंने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि सफाई की व्यवस्था ठीक रखी जाए और प्लांट चालू अवस्था में रहे।

Advertisement

नगर निगम की पिछली बैठक में कुलवंत सिंह क्लेर, नरपिंदर सिंह रंगी, हरजीत सिंह भोलू समेत अन्य पार्षदों ने भी इस मुद्दे को उठाया था। मेयर जीती सिद्धू ने स्पष्ट कहा था कि अगर 30 सितंबर तक हल नहीं हुआ, तो वह खुद ताला लगा देंगे। फेज़ 11 में आयोजित ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ प्रोग्राम के दौरान जब विधायक कुलवंत सिंह वहां पहुंचे, तो वासियों ने उनसे भी हस्तक्षेप की मांग की। विधायक ने कहा कि नगर निगम को समगौली में 50 एकड़ ज़मीन दी गई है। वहां प्लांट लगाया जाएगा और एक साल में मोहाली की कूड़ा समस्या सुलझ जाएगी। मेयर ने यह भी बताया कि एक नयी योजना के तहत मोहाली से कूड़ा उठाने वाली कंपनी को 100 की बजाय 150 टन कूड़ा उठाने का ठेका दिया जाएगा। इसमें यह शर्त जोड़ी जाएगी कि रोज़ गीला-सूखा कूड़ा उठाया जाए और शाम तक मोहाली में कूड़ा न दिखे।

प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिलने उनके कार्यालय भी पहुंचा लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे। उनके स्टाफ के मुताबिक इस मुद्दे पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि हाउस की बैठक बुलाकर सामूहिक हल निकाला जाएगा।

Advertisement
×