मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य आगाज़

संजय टंडन ने किया उद्घाटन, ट्रॉफी का किया अनावरण
ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्यातिथि एवं यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन ने टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
Advertisement

उत्तर भारत के सबसे बहुप्रतीक्षित क्रिकेट आयोजनों में से एक, ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 पावर्ड बाय ज़ेड स्पोट्र्स का शुभारंभ, स्व. श्रीमती शांति देवी की स्मृति में, फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक सचिन ऋषि और राजीव ऋषि के नेतृत्व में, इंदरजीत क्रिकेट अकादमी एवं क्रीक जिला ग्राउंड, डेराबस्सी (मोहाली) में किया गया। यह टूर्नामेंट 14 अगस्त तक चलेगा। आयोजक सचिन ऋषि और राजीव ऋषि ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य ट्राइसिटी और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना, नशे से दूर रखना तथा क्लब क्रिकेट के स्तर को ऊँचा उठाना है। इसमें उत्तर भारत सहित देशभर की शीर्ष 16 क्लब टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें कई रणजी ट्रॉफी और आईपीएल स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं। मुख्यातिथि एवं यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने पहले दिन खिलाडिय़ों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “ऋषि ब्रदर्स की यह पहल स्थानीय क्रिकेट को मजबूत करने में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट खिलाडिय़ों के आत्मविश्वास और अनुभव को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं।

मैच परिणाम

रविवार को खेले गए मैच में ओवरहीट एथलीट, चंडीगढ़ ने टीसीसी उड़ीसा को 69 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर टीसीसी उड़ीसा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ओवरहीट एथलीट, चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में टीसीसी उड़ीसा की टीम 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह चंडीगढ़ की टीम ने टूर्नामेंट का पहला मैच अपने नाम किया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चंडीगढ़ टीम के खिलाड़ी गैरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

Advertisement