Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऋषभ ऋखीराम शर्मा की प्रस्तुति ने छू लिया दिल

ओमैक्स न्यू चंडीगढ़ में हुआ ‘सिटार फॉर मेंटल हेल्थ’ कार्यक्रम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिटार फॉर मेंटल हेल्थ कार्यक्रम में प्रस्तुति देते ऋषभ ऋखीराम शर्मा।
Advertisement

मोहाली, 5 मई (हप्र)

Advertisement

ओमेक्स डाउनटाउन में जानेमाने सितार वादक ऋषभ रिखीराम शर्मा ने ‘सिटार फॉर मेंटल हेल्थ’ नाम से एक अनोखा कार्यक्रम पेश किया। इसमें 10,000 से ज्यादा दर्शकों ने लुत्फ लिया। इस आयोजन में लोगों को संगीत के साथ ध्यान, सुकून और अंदरूनी शांति का अनुभव हुआ। यह सिर्फ एक म्यूज़िक शो नहीं था, बल्कि ऐसा कार्यक्रम था जहां लोग संगीत के ज़रिए भावनाओं से जुड़े, कुछ हंसे तो कुछ भावुक हुए। ऋषभ ने सितार वादन से ऐसा माहौल बनाया जिसमें हर कोई कुछ पल के लिए खुद को भूलकर बस संगीत में डूब गया। ऋषभ रिखीराम शर्मा मशहूर रिखी राम परिवार से हैं और उन्होंने पंडित रविशंकर और अपने पिता संजय शर्मा से संगीत की शिक्षा ली है। वे ऐसे कलाकार हैं जो आज के दौर में शास्त्रीय संगीत और माइंडफुलनेस को जोड़कर लोगों को सुकून देने का काम कर रहे हैं। ओमेक्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल ने कहा, सितार हमारे देश का पारंपरिक वाद्य यंत्र है जिसके रागों से मन को शांति मिलती है। ओमेक्स हमेशा ऐसे कलाकारों का स्वागत करता है और इस कार्यक्रम में लोगों ने दिल से जुड़कर हिस्सा लिया। इससे पहले भी मंच पर पियूष मिश्रा, गुरदास मान, सतिंदर सरताज और नवराज हंस जैसे कलाकार आ चुके हैं। उन्होंने कहा - ऐसे आयोजन सिर्फ मनोरंजन नहीं करते, बल्कि स्थानीय लोगों को काम भी देते हैं। इस तरह के इवेंट से आसपास के होटल, दुकानदार, इवेंट मैनेजर और कलाकारों को रोज़गार मिलता है।

आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे ताकि लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रहें और मानसिक शांति को समझें। ‘सिटार फॉर मेंटल हेल्थ’ अब एक शो नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रयास बन चुका है जो संगीत को मानसिक सेहत से जोड़ता है।

Advertisement
×