मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिंदा, हैप्पी पासिया के चार गुर्गे काबू, टारगेट किलिंग के लिए हुई थी डील

चंडीगढ़/मोहाली, 17 अक्तूबर (हप्र ) स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने टारगेट किलिंग के मामले में पाकिस्तानी आतंकवादी हरविंदर रिंदा और यूएसए बेस्ड गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर...
Advertisement

चंडीगढ़/मोहाली, 17 अक्तूबर (हप्र )

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने टारगेट किलिंग के मामले में पाकिस्तानी आतंकवादी हरविंदर रिंदा और यूएसए बेस्ड गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर हैप्पी पासिया ने विक्रमजीत सिंह व उसके साथियों को टारगेट किलिंग के लिए चुना था। गैंगस्टर हैप्पी पासिया और विक्रमजीत के बीच टारगेट किलिंग को अंजाम देने के लिए 15 लाख रुपये में सौदा हुआ था। एसएसओसी ने एक विशेष सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विक्रमजीत सिंह उर्फ राजा बैंस, निवासी बटाला, बावा सिंह निवासी गांव लुदड़ (अमृतसर), गुरकिरपाल सिंह उर्फ गगन रंधावा व अमानत गिल (दोनों निवासी अमृतसर) शामिल हैं। एसएसओसी ने आरोपियों से एक .32 बोर पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किए हैं। गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा और हैप्पी पासिया ने इसके अलावा कुछ और नामवर व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए दो शूटरों को चुना है, इसकी जानकारी एसएसओसी को लग गई थी।

Advertisement

पूछताछ में यह बात सामने आई है कि विक्रमजीत सिंह के लिए पिस्टल और कारतूस का इंतजाम हैप्पी पासिया ने करवाया था। उसने अपने लोकल साथी गुरकिरपाल सिंह उर्फ गगन रंधावा, हरी सिंह उर्फ हैरी व अमानत गिल को इसकी जिम्मेवारी सौंपी थी। एसएसओसी ने पहले विक्रमजीत को गिरफ्तार किया। फिर उसकी निशानदेही पर गुरकिरपाल सिंह व अमानत गिल को काबू किया। उनका एक साथी हरी सिंह विदेश भाग गया है।

Advertisement
Show comments