रीकृत सेराई को डॉ. किरण बेदी ने किया सम्मानित
पंचकूला के सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक रीकृत सेराई को त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन 2025 में देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल डॉ. किरण बेदी द्वारा 'शिक्षा की महान हस्ती' के रूप में सम्मानित किया गया। सेराई को उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय विचारकों के प्रतिष्ठित पैनल के साथ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। जिसमें प्रो. टी.जी. सीताराम, अध्यक्ष, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच और राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड, डॉ. प्रिय रंजन त्रिवेदी, अध्यक्ष, भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ (सीआईयू), डॉ. पंकज मित्तल, महासचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू), सुधाकर राव, निदेशक, आईसीएफएआई समूह (भारतीय चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक संस्थान) और सुश्री पद्मा जायसवाल, आईएएस, सरकार की सचिव, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी शामिल थे। एआई के युग में शिक्षा और पीढ़ीगत बदलाव बूमर्स से जेन अल्फा तक विषय पर अपने मुख्य भाषण में सेराई ने स्कूलों में नवाचार को अपनाने, शिक्षकों को सशक्त बनाने और बच्चों को परिवर्तन के केंद्र में रखने का आग्रह किया। उन्होंने सम्मान को सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक स्वर्गीय प्रीतम सिंह सेराय को समर्पित किया है।