राजपुरा में नामांकन प्रक्रिया में धांधली और दबाव, प्रशासन ने पार की सारी हदें : हरदियाल सिंह कम्बोज
पूर्व कांग्रेस विधायक हरदियाल सिंह कम्बोज ने जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर पंजाब सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कम्बोज ने कहा कि इस बार पंजाब में, विशेषकर...
पूर्व कांग्रेस विधायक हरदियाल सिंह कम्बोज ने जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर पंजाब सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कम्बोज ने कहा कि इस बार पंजाब में, विशेषकर राजपुरा में, नामांकन प्रक्रिया के दौरान अभूतपूर्व धांधली और गुंडागर्दी देखने को मिली।
बीडीओ रहता है गैरहाजिर: हरदियाल सिंह कम्बोज
कम्बोज ने बताया कि 1 दिसंबर को उनके उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए आवश्यक एनओसी के लिए आवेदन किया, लेकिन पूरे दिन बीडीओ कार्यालय से गैरहाज़िर रहा। शाम लगभग साढ़े पाँच बजे वे स्वयं कार्यालय पहुंचे, जहां बीडीओ मौजूद था। दबाव बनाने पर उनके उम्मीदवारों को एनओसी जारी की गई। इस घटना की शिकायत मुख्य चुनाव आयोग पंजाब को की गई है।
उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर को नामांकन के अंतिम दिन वे सुबह साढ़े आठ बजे पूरी टीम के साथ कार्यालय पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मुख्य गेट बंद कर दिया और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया, जबकि सत्तापक्ष के उम्मीदवारों को पिछले दरवाजे से प्रवेश दिया जा रहा था। कम्बोज के अनुसार एसडीएम के निर्देशों के बावजूद पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और अधिकारी मोबाइल फोन पर सत्तारूढ़ दल के नेताओं से निर्देश लेते रहे।
कम्बोज ने कहा कि धक्कामुक्की के बीच केवल तीन-चार लोग ही अंदर जा सके। उनके उम्मीदवार, पूर्व आर्मी अधिकारी प्रेम सिंह की फाइल कुछ लोगों ने छीन ली और पुलिस ने उन्हें कमरे में बंद कर धमकाया। दोपहर साढ़े तीन बजे तक उनके ठिकाने का पता नहीं चल सका। उन्होंने मांग की है कि जिन उम्मीदवारों की फाइलें छीनी गईं, उन्हें दोबारा नामांकन भरने की अनुमति दी जाए।
कम्बोज ने कहा कि राजपुरा का विकास पिछले चार वर्षों में ठप पड़ गया है और आम आदमी पार्टी ने शहर को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनने पर चार गुना विकास किया जाएगा और लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील की।

