Rhythm of World मनुराज पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में गूंजा ‘रिद्म ऑफ़ द वर्ल्ड’
‘हंसा नौ’ में विद्यार्थियों ने नृत्य और संगीत से जोड़ी दुनिया
मनुराज पब्लिक स्कूल ने टैगोर थिएटर में अपना वार्षिक समारोह ‘हंसा नौ’ शीर्षक ‘रिद्म ऑफ़ द वर्ल्ड’ उत्साह और जीवंत सांस्कृतिक वातावरण के साथ आयोजित किया। मंच पर विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने विश्व की विविध संस्कृतियों को नृत्य, संगीत और भाव-भंगिमाओं के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अलग अलग देशों की सांस्कृतिक पहचान को रचनात्मकता और आत्मविश्वास के साथ मंच पर उतारा। हर प्रस्तुति में लय, ताल और सामूहिक अनुशासन की स्पष्ट झलक दिखाई दी, जिसे दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा।
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता पुनीत जिंदल रहे। विशिष्ट अतिथियों में गुरध्यान सिंह, विनोद बिंदोलिया और पी एस गिल शामिल रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों की मंचीय प्रस्तुति, आत्मविश्वास और विद्यालय की शिक्षा दृष्टि की प्रशंसा की।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बिष्ट के मार्गदर्शन और प्रधानाचार्या राजू बिष्ट के नेतृत्व में कार्यक्रम सुव्यवस्थित और प्रभावशाली रहा। अभिभावकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को देखकर गर्व महसूस किया।
यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, सांस्कृतिक समझ और नैतिक मूल्यों को सशक्त करने की दिशा में विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

