बैंकों की सुरक्षा व कार्यप्रणाली का लिया जायजा
राजपुरा, 16 जून (निस)स्टेट बैंक आफ इंडिया की अगुवाई में जिला स्तरीय कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी प्रधानगी डिप्टी कमीशनर पटियाला डा. प्रीति यादव ने की। इस मीटिंग में जिला के समूह बैंकों की त्रिमाही कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। इस मौके पर एडीशनल डिप्टी कमीशनर अमरिंदर सिंह टिवाना भी मौजूद थे।
इस मौके पर डिप्टी कमीशनर ने जिले के अंदर बैकिंग सेवा प्रदान कर रहे सभी बैंकों के अधिकारियों को आदेश दिये कि वे अपने बैंकों में कर्ज से सम्बंधित चल रहे मसलों का तुरंत हल करें, बैंक सहित कंरसी चैस्ट, एटीएम्ज व नगदी वाहन की सुरक्षा के लिये रिजर्व बैंक आफ इंडिया की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से करने का आदेश उन्होंने दिया। कर्जों के सम्बंध में लम्बित पड़े मामलों को तुरंत निपटारा किया जाये। डा. प्रीति यादव ने अधिकारियों को आदेश दिया कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही लोक भलाई स्कीमों के अधीन कर्जों की प्रक्रिया तेज़ की जाये ताकि खेती बाड़ी ,स्व रोज़गार व छोटे कारोबार को मजबूती मिले। बैंक मैनेजर जगदीप सिंह ने कार्यप्रणाली की समीक्षा की। मीटिंग में आरबीआई के प्राची सिंह सहित नाबार्ड के डीडीएम प्रमिंदर सिंह नागरा ने भी भाग लिया