बरवाला स्कूल के 1974 बैच का पुनर्मिलन : 51 साल बाद फिर सजी यादों की महफिल
राजकीय उच्च विद्यालय बरवाला के वर्ष 1974 बैच के छात्र शुक्रवार को 51 साल बाद जब एक बार फिर एक छत के नीचे मिले, तो बरसों पुरानी यादें जैसे फिर जीवंत हो उठीं। करीब 62 पूर्व छात्रों ने इस सहपाठी...
Advertisement
राजकीय उच्च विद्यालय बरवाला के वर्ष 1974 बैच के छात्र शुक्रवार को 51 साल बाद जब एक बार फिर एक छत के नीचे मिले, तो बरसों पुरानी यादें जैसे फिर जीवंत हो उठीं। करीब 62 पूर्व छात्रों ने इस सहपाठी मिलन समारोह में भाग लिया और अपने स्कूली दिनों के सुनहरे पल साझा किए। स्वर्ण लाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में हंसी, भावनाओं और अपनत्व का सुंदर संगम देखने को मिला। वक्त के साथ चेहरे और रास्ते बदल गए, लेकिन रिश्तों की गर्माहट और स्नेह आज भी वही रहा। कई साथी नाम या गांव सुनते ही पहचान में आए, जबकि कुछ को देखकर सबका मन भावनाओं से भर गया।
कई पूर्व छात्र अब सेवानिवृत्त जीवन जी रहे हैं, जबकि कुछ राजनीति, कृषि और व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। सभी ने कहा कि यह दिन उनके जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक रहेगा। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या सुमनलता ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पुराने साथियों का मिलन जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का स्रोत बनता है। उन्होंने सभी पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
Advertisement
Advertisement
