आर्मी का रिटायर्ड मेजर जनरल लापता, पत्नी ने लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
सेक्टर-4 में रहने वाले आर्मी के रिटायर्ड मेजर जनरल बीपीएस विर्क पिछले 20 दिन से लापता हैं। उनकी पत्नी गुरकंवल विर्क ने इसकी शिकायत सेक्टर-5 पुलिस थाने में दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रपट दर्ज कर ली...
सेक्टर-4 में रहने वाले आर्मी के रिटायर्ड मेजर जनरल बीपीएस विर्क पिछले 20 दिन से लापता हैं। उनकी पत्नी गुरकंवल विर्क ने इसकी शिकायत सेक्टर-5 पुलिस थाने में दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रपट दर्ज कर ली है और उनको तलाश करने के लिए उनकी पत्नी द्वारा बताए गए मोबाइल फोन के नंबर को ट्रेसिंग पर लगा दिया है। हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गुरकंवल विर्क ने बताया कि वह अपने पति रिटायर्ड मेजर जनरल बीपीएस विर्क के साथ घर पर अकेले रहती हैं। उनके पति 8 अक्तूबर को घर छोड़ कर कहीं चले गए।
विर्क के लापता होने की सूचना करीब 20 दिन बाद 26 अक्तूबर को उनकी पत्नी ने पुलिस को दी है। गुरकंवल विर्क ने बताया कि वह घटना वाले दिन घर से बाहर थी। उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश कर ली है लेकिन उनकी कोई खबर नहीं मिली है। सेक्टर-5 थाना पुलिस से जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि मेजर जनरल बीपीएस विर्क की पत्नी गुरकंवल विर्क ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाइल फोन के नंबर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा।

